10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब सीमांचल में बाढ़ आती है, तो हैदराबादी बिरयानी कहां रहते हैं

देश के आइन और संविधान को समाप्त करना चाहते है.

कन्हैया और पप्पू यादव एक साथ मंच पर दिखे

पहाड़कट्टा (किशनगंज).

पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी मैदान में मंगलवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन की एक जनसभा को संबोधित किया. दोनों नेताओं ने किशनगंज सीट से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे. कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी लड़ाई भुखमरी, गरीबी, बेरोजगारी और दंगाइयों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उनलोगों के खिलाफ है, जो इस जम्हूरियत को अपना गुलाम बनाना चाहते हैं. इस देश के संविधान को समाप्त करना चाहते हैं. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किसी भी दल का नाम लिये बगैर कहा कि हमारी लड़ाई असमानता से है और जनता के हक के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी, तो माताओं और बहनों के खाते में पच्चीस सौ रुपये पहुंचाने का काम करेंगे. स्वास्थ्य बीमा को लागू किया जायेगा. किसानों के फसल का उचित दाम मिलेगा. पलायन रुकेगा और लोगों को नौकरी मिलेगी. बिहार में पेपर लीक बंद होगा.

सांसद पप्पू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार भरोसा कीजिये, आपके सपनों का बिहार बनाकर देंगे. हर लोगों के चेहरे पर खुशहाली होगी. भारत और लोकतंत्र की रक्षा केवल महागठबंधन कर सकती हैं. सांसद पप्पू यादव ने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि जब इस इलाके में बाढ़ आती है, जब इस इलाके में लोग चिल्लाते है और रोटी के लिए तरसते हैं, अस्पतालों में दर-दर भटकते हैं तब हैदराबादी बिरयानी कहां होते हैं. स्थानीय सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने भी अपने संबोधन ने एनडीए सरकार के खिलाफ निशाना साधा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel