13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश और तेज हवा से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत

किशनगंज जिले में अचानक मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी से राहत मिली. गुरुवार को दोपहर में बादल घिरा व तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया.

किशनगंज.जिले में अचानक मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी से राहत मिली. गुरुवार को दोपहर में बादल घिरा व तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज, दिघलबैंक प्रखंड में झमाझम बारिश हुई है. जबकि जिला मुख्यालय में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बूंदा–बांदी हुई. जिससे अचानक तापमान गिर गया.

तापमान में हुई गिरावट, खुशनुमा हुआ मौसम

मई महीने में पिछले कई दिनों से सूरज की तपिश लोग परेशान थे. जिसके चलते सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता था. लोग घरों से निकलने से बचते थे. कई दिनों से 40 डिग्री तापमान के बीच भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद खुशनुमा हुए मौसम से लोगों ने राहत की सांस ली है. जिले के कोचाधामन, पोठिया, सहित कई प्रखंडों में बूंदा बांदी के तेज हवाएं चलीं.

बारिश से सब्जियों में छायी हरियाली: महीनगांव के पूर्व मुखिया जवाहर यादव ने बताया लगातार चल रही हवाओं से लोगों को काफी राहत मिली है. नौनिहालों स्कूल आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. मौसम के अचानक बादलव से बच्चों को राहत मिली.

वहीं किसानों के अनुसार, बारिश से सब्जियों के साथ तरबूज, खरबूज और ककड़ी की पैदावार में इजाफा हुआ है. वहीं चाय बागान, ड्रेगन फ्रूट के किसानों के चेहरे खिल गये है. तोरई, लौकी, कद्दू, समेत अन्य सब्जियों में भी हरियाली लौट आयी है. फसल को फायदा होगा.

बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. मौसम सुहावना हो गया. भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली. गरमा धान, पाट, मक्का, चाय, केला, अनारस के साथ ड्रेगन फ्रूट की मुरझाती फसल को संजीवनी मिल गई है. बारिश न होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि पिछले तीन दिनों से बादलों के कारण लोग आशान्वित थे की जल्द ही बरसात होगी , गुरुवार को सुबह कड़ी धुप के बाद लोगो की आस धूमिल हो गई थी लेकिन दोपहर होते ही मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई.

बताते चले फसलों की सिंचाई के लिए किसान खुद के संसाधनों पर निर्भर थे. बच्चों व किशोरों ने भींगकर जहां बारिश का लुत्फ उठाया. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई. कई दिनों से बारिश न होने से किसानों की फसल सूख रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें