22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्विस रोड पर जलजमाव से राहगीराें को हो रही परेशानी

सर्विस रोड पर जलजमाव से राहगीराें को हो रही परेशानी

पौआखाली. पौआखाली एलआरपी डाक बंगला चौक पर अंडरपास के समीप सर्विस रोड पर जल जमाव से उत्पन्न गंदगी और बदबू से स्थिति नारकीय हो गई है. उक्त स्थान पर दर्जभर दुकानदार सहित आम राहगीरों को इनसे काफी परेशानी हो रही है. आधे से अधिक रोड के हिस्से में जल जमाव और कीचड़ जमा है राहगीरों को आवाजाही में काफी समस्या हो रही है. दरअसल डाक बंगला चौक में नेशनल हाइवे के जिस अंडर पास के समीप से सर्विस रोड पेट्रोल पंप और पेटभरी की और जाती है वह सर्विस रोड राहगीरों के आवाजाही के लिए काफी व्यस्त रोड है जो इस समय बगल में निर्माण किये गए नाले में जाम की वजह से जलजमाव और कीचड़ की समस्या से घिरी है. जलजमाव के कारण गंदे पानी में स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जलजमाव वाले स्थान के ठीक बगल के चाय नस्तों की दुकानों पर ग्राहकों को रुकने व खाने पीने में सरांध और बदबू के कारण काफी दिक्कत हो रही है यही नहीं गंदे और दूषित जल में पनप रहे मच्छर और मक्खियां आसपास के होटलों की खाने पीने की वस्तुओं पर बैठकर उसे दूषित कर लोगों की स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है. पिछले एक माह से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे एलआरपी डाकबंगला चौक के दुकानदार नित्यानंद सिन्हा, दीपक देवनाथ, छोटू दास, जहांगीर आलम, अप्पू सिन्हा सहित आम राहगीरों ने नेशनल हाइवे के कर्मचारियों से सर्विस रोड वाले नाले की साफ सफाई कराकर समस्या से जल्द मुक्ति दिलाने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub