पौआखाली. ई-रिक्शा पर पेड़ की विशाल टहनी अचानक गिर गयी. इसमें आधा दर्जन यात्रियों की जान बाल बाल बची. ई-रिक्शा पर एक महिला सहित चार पुरुष और एक छह वर्षीय बच्चा सवार था. हालांकि इस घटना में महिला और एक बुजुर्ग यात्री के पैर में गंभीर चोटें आई है चालक सहित और दो अन्य को भी आंशिक चोट लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया पंचायत अंतर्गत कठारो ग्राम के बड़तोला हाट की है. जहां हाट में ही सड़क के किनारे वर्षों पुराना एक विशाल बड़गद का पेड़ है जिसकी एक टहनी रविवार को सड़क से गुजर रहे यात्रियों से भरे ई- रिक्शा पर गिर गयी. पेड़ की भारी भरकम टहनी के नीचे दबकर ई रिक्शा इस तरह क्षतिग्रस्त हुआ कि यात्रियों की जान बचने की संभावना तक नहीं दिख रही थी. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पर कॉल कर के दी. जिसके फौरन बाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा एसआई अंगद कुमार प्रसाद अन्य पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों का रेस्क्यू कर ईलाज के लिए नगर के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों में महबूब आलम, मुमताज बेगम, इस्लामुद्दीन, तारीकुल आलम, गोविंद कुमार गणेश मुख्य रूप से शामिल है वहीं एक बच्चा नियामत जिसको इस घटना में किसी प्रकार की चोट नही पहुंची है. घायल सभी यात्री पौआखाली थाना क्षेत्र के ही चैनगंज, छतर कठारो और चपाती गांव के निवासी बताए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है