13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर निःशुल्क हो रही है स्वास्थ्य जांच

तेजी से बदलती जीवनशैली, खान-पान में अनियमितता व शारीरिक गतिविधियों की कमी ने गैर संचारी रोगों को आज सबसे बड़ा स्वास्थ्य का संकट बना दिया है

-एनसीडी फिक्स्ड डे सर्विस से गांव-गांव पहुंची जांच, 30 आयु वर्ग प्राथमिक लक्ष्य किशनगंज तेजी से बदलती जीवनशैली, खान-पान में अनियमितता व शारीरिक गतिविधियों की कमी ने गैर संचारी रोगों को आज सबसे बड़ा स्वास्थ्य का संकट बना दिया है. मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियां बिना किसी तेज लक्षण के धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाती है. यही कारण है कि लोग जब तक डॉक्टर के पास पहुंचते हैं, तब तक रोग गंभीर अवस्था में पहुंच चुका होता है. ऐसे में इन बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय समय से पहले जांच है. इसी उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जिलेभर में एनसीडी फिक्स्ड डे सर्विस के तहत विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुषों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. यह सुविधा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि आर्थिक कारणों से कोई भी व्यक्ति जांच से वंचित न रहे. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि एनसीडी फिक्स्ड डे सर्विस के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई, कैंसर के शुरुआती लक्षणों और अन्य जोखिम कारकों की जांच की गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभुकों को यह समझाया कि लक्षण दिखने का इंतजार करना खतरनाक हो सकता है. जांच के दौरान जिन लोगों में जोखिम पाए गए, उन्हें मौके पर ही चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और आवश्यकता अनुसार दवाएं भी वितरित की गई. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि अभियान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने आगे बढ़कर जांच कराई. स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार महिलाएं अक्सर परिवार की जिम्मेदारियों के कारण अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं दे पाती, जिससे एनसीडी का खतरा और बढ़ जाता है. जांच के दौरान कई महिलाओं में उच्च रक्तचाप और शुगर के शुरुआती लक्षण पाए गए, जिन्हें समय रहते परामर्श देकर जीवनशैली सुधार की सलाह दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel