-नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने अपनाया मास्टर स्ट्रोक प्लान, रात में खुद उतरकर करवा रहे काम किशनगंज शहर में लगातार बढ़ रही भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने ठोस कदम उठाया है. आम लोगों की परेशानी, व्यापारिक गतिविधियों में बाधा और एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने मास्टर स्ट्रोक प्लान के तहत जाम मुक्त शहर बनाने की मुहिम शुरू कर दी है. नगर परिषद के द्वारा शहर के डेमार्केट से लेकर गांधीचौक तक कार्य प्रारंभ किया गया है. बड़े शहरों में जिस तरह सड़क के बीच डिवाइडर लगा रहता है. उसी तर्ज पर शहर में भी देखने को मिलेगा. वहीं शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार इलाकों और संकरे रास्तों पर अतिक्रमण हटाने, अव्यवस्थित पार्किंग को व्यवस्थित करने और यातायात को सुचारू बनाने का काम तेज़ी से किया जा रहा है. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि जनता से वादा किया था कि शहर को क्लीन ग्रीन ओर सुंदर बनाने का काम अपने कार्यकाल में करेंगे. शहर को जाम से निजात दिलाई जा सके, इसको लेकर एक प्रयास है. सड़क को चौड़ीकरण और बीचोबीच डिवाइडर लगाने का काम कर किया जा रहा है. जिससे सुरक्षा के साथ-साथ सड़क सुंदर भी दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

