किशनगंज. डीएम विशाल राज के निर्देश पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के मामले में दो ट्रैक्टर जब्त किया है. जानकारी के अनुसार खनन विभाग ने जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रखंड के दौला पंचायत के दौला से मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. मामले में अवैध खनन को लेकर सदर थाना में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ लगतार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है