14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल में फंदे से लटकता मिला युवती का शव, पति हिरासत में

ससुराल में फंदे से लटकता मिला युवती का शव, पति हिरासत में

ससुराल में 24 वर्षीय नेहा की संदिग्ध मौत; तीन साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

किशनगंज. शहर के कालू चौक खगड़ा के पास सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी, जब ससुराल स्थित एक कमरे में 24 वर्षीय विवाहिता नेहा का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, परिजनों की नजर जब कमरे पर पड़ी तो नेहा का शव फंदे से लटका हुआ था, जिसे बाद में नीचे उतारा गया. हालांकि शव किसने उतारा, यह कोई स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है.

मायके वालों ने पुलिस को दी सूचना

घटना की जानकारी मिलने पर नेहा के मायके वाले गमगीन हालत में ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने शव को बरामदे में रखा देखा. मायके पक्ष ने तुरंत सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतका के पति सन्नी गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

परिजनों का छलका दर्द

नेहा के मामा संतोष ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि जब वे घर पहुंचे, नेहा का शव अभी भी कमरे में ही था. इधर ससुराल पक्ष के लोग घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. पति सन्नी गुप्ता भी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. वह प्लास्टिक की होलसेल दुकान चलाता है.

तीन साल पहले प्रेम विवाह, दो साल का बेटा

परिजनों के अनुसार नेहा की शादी तीन वर्ष पूर्व सन्नी गुप्ता से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी. दंपती का एक दो वर्षीय बेटा भी है.

पुलिस की कार्रवाई

सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची व घटनास्थल की जांच की. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel