किशनगंज किशनगंज के 36वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिले भर में उत्साह और गौरव का वातावरण देखने को मिला. स्थापना दिवस समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जो आमजन के लिए मुख्य आकर्षण रहा. शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में कुल 72 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. इसमें रक्तचाप (बीपी), ब्लड जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण शामिल रहे. जांच के उपरांत जरूरत के अनुसार लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा चिकित्सकों द्वारा खान-पान, दिनचर्या और नियमित स्वास्थ्य जांच को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

