पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने 25.5 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित शंभू बीन माटीगाड़ा तैयबपुर गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पोठिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के सोनापुर बाजार से दलुवाहाट के रास्ते तैयबपुर में एक व्यक्ति शराब की खेप टपाने की फिराक में है. सूचना पर थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में टीम का गठन कर हाजीचौक-दलुवाहाट पथ पर छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी के दौरान वीरपुर कॉलोनी के समीप शराब कारोबारी शंभू बीन को पीले रंग के बोरा के साथ देखा गया. पुलिस को आते देखकर वह बोरा छोड़कर भागने लगा. सशस्त्र बलों के द्वारा आरोपित को खदेड़ कर पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शराब को घर ले जाने के लिए वह वीरपुर में टेम्पू का इंतेजार कर रहा था. शराब को सोनापुर बंगाल से लाया गया था. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बरामद शराब को जब्त कर तथा आरोपित को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. कांड करने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबंधित शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर लगातार नकेल कसी जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई सुजीत कुमार, पीएसआई प्रदीप कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है