बहादुरगंज. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बहादुरगंज में टीएलएम मेला 02 का आयोजन किया गया. जहां संकुल स्तर से चयनित दर्जनों प्रतिभागियों ने शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के इस मेले में भाग लिया एवं अपने – अपने विषयों के अनुसार टीएलएम की प्रस्तुति की. टीएलएम का प्रदर्शन पांच विषयों पर आधारित था. जिसमें हिन्दी , अंग्रेजी , उर्दू , गणित एवम सामाजिक विज्ञान को शामिल किया गया था. मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप अलग – अलग विषयों से दो – दो यानि कुल 10 टीएलएम का चयन किया जा सका है. प्रखंड स्तरीय चयनित प्रतिभागी अब जिलास्तरीय टीएलएम मेले में अपनी भागीदारी देंगे. वहां अपने टीएलएम की प्रस्तुति देंगे. उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य बच्चों को शिक्षकों के द्वारा बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. ताकि स्कूली बच्चों को पढ़ाने – सिखाने के दौरान समय रहते ही ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकें. जिसके लिए प्रतिभागियों ने संकुल के पश्चात प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रस्तुति के जरिए अब आगे जिलास्तरीय टी एल एम मेला – 02 में भागीदारी के लिए अपनी जगह बना ली है. प्रखंडस्तरीय टी एल एम के सफल संचालन में मुख्य रूप से बीपीएम राहत अंजुम, बीआरपी रमेश कुमार साह, विभूति भूषण दास एवम रंजीत कुमार ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

