14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 में विकास व अपराध दोनों ही चर्चा में रहे

2025 में विकास व अपराध दोनों ही चर्चा में रहे

पुल, सड़क, स्वास्थ्य व बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार अपराधों पर पुलिस की कार्रवाई ने कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा कायम रखा तौकीर आलम, पहाड़कट्टा पहाड़कट्टा. वर्ष 2025 पोठिया प्रखंड के लिए कुछ मीठी तो कुछ बेहद कड़वी यादें छोड़कर विदा हो रहा है. एक ओर विकास कार्यों ने आमजन के जीवन को आसान बनाया, वहीं दूसरी ओर कुछ आपराधिक व अमानवीय घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया. वर्ष 2025 में पोठिया प्रखंड को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं. तैयबपुर महानंदा नदी, डोंक नदी के बागरानी-मिर्जापुर, मोहगर-खरखड़ी व खरखड़ी-भेरभेड़ी घाट पर पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ. चिचुआबाड़ी–पोठिया मुख्य पथ का चौड़ीकरण पूर्ण हुआ. दामलबाड़ी पंचायत में पावर हाउस, छत्तरगाछ में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण पूरा हुआ, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया. पोठिया में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा, तैयबपुर हॉल्ट पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, मरामहानदी व कटारमणि झील का सौंदर्यीकरण व पीवीटीजी समुदाय के लिए बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण जैसे कार्य उल्लेखनीय रहे. वर्ष के दौरान आठ बड़ी घटनाएं भी सामने आईं, जिनमें पुलिस की सक्रियता सराहनीय रही. जनवरी में फाइनेंस कर्मी द्वारा फर्जी लूट की साजिश का खुलासा हुआ. फरवरी में बैंक कर्मी से छिनतई, नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या जैसे जघन्य मामले सामने आए, जिनमें आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. जून में महिला व मासूम बच्ची की निर्मम हत्या और एक युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की घटनाओं ने क्षेत्र को दहला दिया. जुलाई में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई, जबकि अक्टूबर में पाइप लाइन परियोजना से चोरी गए सामान को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel