21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित

जिले के सभी ग्राम पंचायत में निर्मित ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है , जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पोषण सेवाओं में सुधार करना है.

सभी ग्राम पंचायतो में मुखिया के अध्यक्षता बैठक का किया गया आयोजन किशनगंज.ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं पोषण समिति की बैठक महत्वपूर्ण है , क्योंकि ये बैठकें ग्रामीण समुदायों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए आवश्यक नीतियों और योजनाओं को बनाने और लागू करने का मंच प्रदान करती हैं.जिले के सभी ग्राम पंचायत में निर्मित ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है , जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पोषण सेवाओं में सुधार करना है. इस समिति में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ स्थानीय निवासी जो स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पोषण में रुचि रखते हैं और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित कर सकते हैं. इस कार्यक्रम का निरीक्षण जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्था के सदस्यों के द्वारा की गयी. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं पोषण समिति की बैठक में ग्राम में प्रचलित बीमारियों, टीकाकरण कार्यक्रमों, मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चर्चा की जाती है. स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की जाती है और सुधार के लिए सुझाव दिए जाते हैं.साथ ही गांव में साफ-सफाई की स्थिति पर चर्चा की जाती है.जिसमें शौचालय निर्माण, कचरा निपटान, और स्वच्छ जल की उपलब्धता पर विचार किया जाता है.वही बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर की समीक्षा की जाती है. पोषण सुधार के लिए सरकारी योजनाओं की स्थिति और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की जाती है. ग्रामीणों से फीडबैक लेकर समस्याओं की पहचान की जाती है.पहचानी गई समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति बनाई जाती हैं.साथ ही भविष्य की बैठकों के लिए नए मुद्दों और योजनाओं का एजेंडा तैयार किया जाता है.इस प्रकार, ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं पोषण समिति की बैठकें ग्रामीण विकास और कल्याण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इनके माध्यम से स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जाता है और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel