ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड में टैक्स चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. क्षेत्र में सक्रीय ईंट-भट्ठा के जरिये बड़े पैमाने पर टेक्स चोरी हो रही है. बिना बिल काटे ही ईंटों की लगातार सप्लाई हो रही है. इन ईंटों की सप्लाई से सरकार को हर रोज हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. हालांकि कर चोरी रोकने की कवायद हालांकि वाणिज्य कर विभाग करने का भरसक प्रयास करता है. हालांकि इसके बाद भी कई लोगों तक विभागीय अधिकारियों का हाथ नहीं पहुंच पाता है. इन दिनों ठाकुरगंज से बंगाल के विधाननगर इलाके में बड़ी संख्या में कच्चे बिल पर ईंट पिकअप में भेजी जा रही है. ईंट पूरी तरह टैक्स चोरी का माध्यम है. जानकार बताते है प्रतिदिन दो दर्जन से ज्यादा पिकअप वैन में ईंट ठाकुरगंज से बंगाल जा रही है.जांच में फर्जीवाड़ा आएगा सामने
जिले में कई ईट भट्ठा संचालक ऐसे हैं, जो बिना जीएसटी नंबर के ईंट की बिक्री कर रहे हैं. वह कच्चे बिल पर ईंट बेच रहे हैं. इससे संचालक हर माह लाखों रुपये की टैक्स चोरी कर रहे हैं. इससे वाणिज्य कर विभाग को अच्छी खासी चपत लग रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

