दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गन्धर्वडांगा मैदान में आयोजित जीपीएल क्रिकेट सीजन का समापन बड़े ही उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया. यह मुकाबले लगातार पांच दिनों तक चले, जिसमें दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला. टूर्नामेंट की शुरुआत से पूर्व खिलाड़ियों की खरीद–बिक्री (ऑक्शन) की प्रक्रिया आयोजित की गई, जिससे प्रतियोगिता और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बन गई. सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खेल का शानदार उदाहरण पेश किया. फाइनल मुकाबले में गन्धर्वडांगा फाइटर्स ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम के कप्तान संतोष चौधरी रहे, जिनके नेतृत्व में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं केकेबी की टीम उपविजेता रही, जिसकी कप्तानी सूरज ने की.इस सफल आयोजन में टीम ऑनर के रूप में कमलेश चौधरी, एमडी सद्दाम हुसैन एवं दिनेश राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आयोजन को सफल बनाने में कमिटी सदस्य सोनू साह, बिमल साह, अभिनंदन झा, विक्रम अग्रवाल एवं बबलू आलम का भी सराहनीय योगदान रहा.समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, अंपायरों, कमिटी सदस्यों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया. इस टूर्नामेंट से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ा है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की उम्मीद जताई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

