पौआखाली. पौआखाली नगर के नानकार स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना सहित मां पार्वती और नंदी भगवान की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा आरती होम जप तप आदि धार्मिक अनुष्ठान का कार्य आज प्रातःकाल से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होने जा रहा है. इस दौरान गुरुवार से लेकर शनिवार तक दरभंगा से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे. मंदिर के निर्माणकर्ता नगरवासी अजीत कुमार चौधरी ने जानकारी दी है कि तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रथम दिन गुरुवार के प्रातः मंदिर परिसर से पबना नदी घाट तक कलश शोभायात्रा का आयोजन निकाला जाएगा, तत्पश्चात दोपहर एक बजे से सभी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भी कराया जाएगा. इसके दूसरे और तीसरे दिन शुक्रवार और शनिवार को प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा से लेकर पूजा, यज्ञ, जप तप, हवन आदि कार्य पूर्ण किए जाएंगे. अजीत कुमार चौधरी बताते हैं कि शिवलिंग सहित सभी प्रतिमाएं उत्तरप्रदेश के बनारस काशी विश्वनाथ से मंगवाए गए हैं. पूजा के लिए दरभंगा से दो विद्वान पंडितों को भी आमंत्रण देकर बुलाया गया है. महाशिवरात्रि से पूर्व ही नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान महादेव और मां पार्वती एवं नंदी की पूजा प्रारंभ कर आम श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा इस लक्ष्य के साथ ही सारी तैयारियां की गई है. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है उम्मीद है इस धार्मिक और पुनीत अनुष्ठान में आसपास से काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और महादेव के प्रतीकात्मक शिवलिंग की स्थापना के साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे. वहीं नगरवासियों में भी हर्षोल्लास का माहौल है बाबा के भक्तगण इस नवनिर्मित शिवालय में जलाभिषेक को लेकर अभी से ही व्याकुल नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है