पौआखाली बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव डॉ महेंद्र पाल के द्वारा ठाकुरगंज अंचल और विशेष रूप से पौआखाली हल्का का शुक्रवार को दौरा कर किसान पंजीकरण यानी फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया है. दरअसल पंजीकरण की प्रक्रिया किसानों को सरकारी योजनाओं जैसे खाद-बीज पर सब्सिडी, पीएम-किसान सम्मान निधि और फसल सहायता योजना का लाभ दिलाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई- केवाईसी भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए अंचल के विभिन्न हलकों में यह कार्य शिविर लगाकर संपन्न कराया जा रहा है. डॉ. महेंद्र पाल ने पौआखाली हल्का के आयोजित शिविर में हो रहे कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान उपस्थित कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों के पालन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं. उधर डॉ पाल के इस दौरे को बिहार सरकार के राजस्व महाअभियान के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को पुरानी जमीनी रिकॉर्ड्स को ऑनलाइन करना, लंबित म्यूटेशन मामलों का त्वरित निपटारा सहित रैयतों के रिकॉर्ड में मौजूद गलतियों को सुधारने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने मौजूद राजस्व अधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि किसान पंजीकरण अभियान से कोई योग्य किसान या रैयत वंचित ना रह जाए इसके लिए डोर टू डोर विपत्र फॉर्म उपलब्ध कराकर पात्र किसानों रैयतों का पंजीकरण अवश्य कराएं. पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि नही हों इसका भी ध्यान रखने का स्पष्ट निर्देश दिया है. इस दौरान अपर सचिव के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

