11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुष वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज बना विजेता

आरके साहा महिला कॉलेज, किशनगंज की टीम को सांत्वना पुरस्कार पुरस्कार मिला.

-महिला वर्ग में के.बी.झा कॉलेज बना विजेता

-महिला वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज उपवेजता

-आरके साहा महिला कॉलेज को सांत्वना पुरस्कार

– अन्तर महाविद्यालय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता समपन्न

किशनगंजमारवाड़ी कॉलेज की मेजबानी में शुक्रवार को समपन्न पूर्णियां विश्वविद्यालय अन्तर्गत अंतर महाविद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हुए रोमांचक मुकाबले में मारवाड़ी कॉलेज, किशनग्गंज ने केबी झा कॉलेज, कटिहार को 7-2 के अंतर से पराजित कर विजेता बना. जबकि महिला वर्ग में केबी झा कॉलेज, कटिहार की टीम विजेता और मारवाड़ी कॉलेज की टीम उपविजेता बनी. आरके साहा महिला कॉलेज, किशनगंज की टीम को सांत्वना पुरस्कार पुरस्कार मिला.

मारवाड़ी कॉलेज के खेल मैदान में नवनिर्मित बास्केट बॉल कोर्ट में प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) संजीव कुमार ने फीता काटकर किया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया और प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. खेल पदाधिकारी डॉ उमा शंकर भारती ने स्वागत भाषण किया.

प्रतियोगिता समपन्न होने के उपरांत विजेता और उपविजेता टीम को प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी प्रदान की. सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए. समापन समारोह को प्रो (डॉ) सजल प्रसाद ने भी संबोधित किया. मंच संचालन डॉ क़सीम अख़्तर ने किया. किया। प्रभारी पीटीआई रविकांत गुंजन व अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद थे. पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मारवाड़ी कॉलेज के खिलाड़ी मो अशरफ एवं महिला वर्ग में केबी झा कॉलेज की नंदिनी कुमारी को मिला. प्रतियोगिता में पूर्णियाँ से अखिलेश कुमार और प्रकाश किरण ने रेफरी की भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel