प्रतिनिधि, किशनगंज पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल शनिवार को किशनगंज पहुंचे. एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का स्वागत किया. वहीं एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआईजी ने एसपी सागर कुमार के साथ बैठक की. शनिवार को किशनगंज पहुंचे डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि नियमानुसार वे नियमित जांच के तहत क्षेत्रों का दौड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की पड़ताल करते है. डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि जिले के सिपाही स्तर के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसकी गहन समीक्षा के लिए वे यहां पहुंचे है. सिपाही के ठहरने, प्रशिक्षण की व्यव्स्था आदि की पड़ताल की जा रही है. साथ ही पुलिस पर हमले से जुड़े केसों की भी समीक्षा की जा रही है. लुट, डकैती जैसे गंभीर मामलों से जुड़े केसों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जा रही है. डीआईजी ने कहा कि बॉर्डर एरिया को लेकर एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्रों की गश्ती की जा रही है. निर्माणाधीन पुलिस लाइन के संबंध में भी डीआईजी ने जानकारी ली. डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दियें. बेहतर अनुसंधान के साथ बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. कांडों के निष्पादन को प्राथमिकता में लेते हुए लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये. इस दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है