दिघलबैंक. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक कैंप में शुक्रवार को मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत 35 महिलाओं के लिए सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी कमांडेंट सपन रजक, असिस्टेंट कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रजक ने कहा कि एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण सराहनीय कदम है. सरकार भी चाहती है कि देश के सभी नागरिक रोजगार खुद पैदा करें. और दूसरों को स्वयं रोजगार दें. एसएसबी द्वारा सिलाई-कटाई प्रशिक्षण एवं अन्य प्रकार के प्रशिक्षणों से महिलाएं खुद पर निर्भर हो सकेंगी. और वे आत्मनिर्भर हो सकेंगे. जिससे उन्हें किसी और पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी. एसएसबी द्वारा समय-समय पर मानव चिकित्सा शिविर पशु चिकित्सा शिविर लगाई जाती रही है तथा निशुल्क दवा का भी वितरण किया जाता है. जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंचता है. यहां सिलाई-कटाई प्रशिक्षण देशबंधु संस्था के द्वारा अगले 30 दिनों तक संजय गांधी मैदान स्थित विवाह भवन में दिया जाएगा. जहां ट्रेनर रंजनी कुमारी व जोशीला कुमारी द्वारा 35 महिलाओं को ब्लाउज, पेटीकोट, सलवार सूट, फ्रॉक इत्यादि सिलाई के बारे में सिखाया जाएगा. इस अवसर पर एसएसबी अधिकारी जवान सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है