27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद पर्व में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

बकरीद पर्व में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

पहाड़कट्टा. स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के गुंजरिया एवं पनासी के दर्जनों ग्रामीण सहित बंगाल के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने की. शांति समिति की बैठक का उद्देश्य था कि बीते वर्ष 2024 में बकरीद पर्व के दिन नमाज पढ़ने को लेकर बिहार एवं बंगाल के दो गुटों में भारी झड़प हो गयी थी और इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसे पर्व से पहले बैठक कर दोनों पक्षों के नमाज अदा करने पर सहमति बनी. थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व के दिन थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील ईदगाहों, मंदिर, मस्जिद, हाट-बाजारों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखी जाएगी.त्योहार में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें.उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व खुशियों का त्योहार है, इसे सभी धर्म-मजहब के लोग शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाएं. उन्होनें कहा कि पनासी ईदगाह में नमाज को लेकर बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी सकारात्मक पहल की जा रही है. बंगाल एवं बिहार के अक़ीदमंदो को बकरीद की नमाज अदा करने को लेकर पदाधिकारियों द्वारा सहानुभुति पूर्वक दोनों पक्षों को सुना गया और आवश्यक निदेश दिए गए.सीओ मोहित राज ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व के दौरान सभी लोग आपसी भाईचारे का संदेश दें, ताकि इस प्रखंड का नाम रौशन हो और एक-दूसरे को इससे अच्छी संदेश मिल सके. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन हर मामले में आप के साथ है. बैठक में पोठिया सीओ मोहित राज, आरओ मनोज चौधरी, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात, इस्लामपुर थानाध्यक्ष मानिक विश्वास, पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ रॉकी, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, सरपंच गुलाम खालिद बबलू आलम, पैक्स चेयरमैन मो आसिफ, मो असलम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे. स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के गुंजरिया एवं पनासी के दर्जनों ग्रामीण सहित बंगाल के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने की. शांति समिति की बैठक का उद्देश्य था कि बीते वर्ष 2024 में बकरीद पर्व के दिन नमाज पढ़ने को लेकर बिहार एवं बंगाल के दो गुटों में भारी झड़प हो गयी थी और इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिसे पर्व से पहले बैठक कर दोनों पक्षों के नमाज अदा करने पर सहमति बनी. थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व के दिन थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील ईदगाहों, मंदिर, मस्जिद, हाट-बाजारों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखी जाएगी.त्योहार में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें.उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व खुशियों का त्योहार है, इसे सभी धर्म-मजहब के लोग शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाएं. उन्होनें कहा कि पनासी ईदगाह में नमाज को लेकर बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी सकारात्मक पहल की जा रही है. बंगाल एवं बिहार के अक़ीदमंदो को बकरीद की नमाज अदा करने को लेकर पदाधिकारियों द्वारा सहानुभुति पूर्वक दोनों पक्षों को सुना गया और आवश्यक निदेश दिए गए.सीओ मोहित राज ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व के दौरान सभी लोग आपसी भाईचारे का संदेश दें, ताकि इस प्रखंड का नाम रौशन हो और एक-दूसरे को इससे अच्छी संदेश मिल सके. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन हर मामले में आप के साथ है. बैठक में पोठिया सीओ मोहित राज, आरओ मनोज चौधरी, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात, इस्लामपुर थानाध्यक्ष मानिक विश्वास, पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ रॉकी, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, सरपंच गुलाम खालिद बबलू आलम, पैक्स चेयरमैन मो आसिफ, मो असलम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel