32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-अजहा पर्व मना

सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-अजहा पर्व मना

किशनगंज.

त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) सोमवार को जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. निर्धारित समय पर ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा की गयी. शहर के लेकर ग्रामीणों इलाकों में नये परिधानों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर खुदा से अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. शहर के अंजुमन इस्लामिया, खगड़ा, पुरानी खगड़ा, करबला में अकीदमंदों ने नमाज अदा की. सभी लोगों ने नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी.

भाईचारा कायम रखने की अपील

इस दौरान सभी से अमन और भाईचारा कायम रखने की अपील की गयी है. जरूरतमंदों का ख्याल रखा जाता है. नमाज के बाद पैगंबर हजरत इब्राहिम और पैगंबर हजरत इस्माइल की असीम कुर्बानी को याद करते हुए पशुओं की कुर्बानी दी गयी. पैगंबर हजरत इब्राहिम एवं पैगंबर हजरत इस्माइल की कुर्बानी की याद में यह पर्व मनाया जाता है.

हर ओर दिखी रौनक

बकरीद पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रौनक दिखी. बच्चे, युवा और बड़े-बुजुर्ग नये परिधान पहनकर घर से निकले. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर बकरीद की बधाई बधाई दी. युवाओं में अत्याधिक उत्साह नजर आया. बच्चों और युवाओं ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel