13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाली बिशनपुर गांव में पुलिस ने दो सौ लीटर जावा महुआ को किया नष्ट

प्रखंड के पीरी बाजार थाना की पुलिस ने टाली विशनपुर गांव में बुधवार की शाम शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहां दो सौ लीटर जावा महुआ विनष्ट किया है तथा वहीं से 25 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.

छापेमारी के दौरान 25 लीटर महुआ शराब किया जब्त सूर्यगढ़ा. प्रखंड के पीरी बाजार थाना की पुलिस ने टाली विशनपुर गांव में बुधवार की शाम शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहां दो सौ लीटर जावा महुआ विनष्ट किया है तथा वहीं से 25 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि एसआई सुबोध चौधरी के द्वारा मामले में टाली बिशनपुर गांव के रहने वाले सुरजू किस्कू के पुत्र शराब तस्कर पंडित किस्कू के खिलाफ पीरी बाजार थाना में कांड संख्या 169/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है. शराब तस्कर फरार है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पंडित किस्कू द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया. रामचंद्रपुर गांव से शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने रामचंद्रपुर गांव से एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार कर गुरुवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस में वलीपुर गांव के रहने वाले विनोद यादव के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. जो नशे की हालत में पाया गया. पिपरिया थाना में कांड संख्या 91/25 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel