ठाकुरगंज. बुधवार को सखुआडाली पंचायत के बालुबाड़ी गांव के ग्रामीणों ने बालू खदान के प्रवेश द्वार को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा से बालू खदान जाने वाले मार्ग ठाकुरगंज-मुरारीगच्छ मार्ग की बिगड़ी सूरत और इस कारण सड़क के कीचड़मय होने के कारण आम लोगों के अलावे स्कूली बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे है. बताते चलें कि इन दिनों इस पथ के किनारे ही बालू खदान होने के कारण ठाकुरगंज-मुरारीगच्छ मार्ग की सूरत बालूबाड़ी बालू घाट व घर्मकांटा के समीप ऐसी बिगड़ने लगी है कि जिसके कारण तीन से चार सौ मीटर पक्की सड़क भी कीचड़मय हो गयी है. उसके बाद उक्त मार्ग से बालू लदे व ईंट लदे बड़े वाहनों के बेलगाम व लापरवाह तरीके से परिचालन से आम लोगों संग स्कूली बच्चे भी छोटी-मोटी दुर्घटना के शिकार होने लगे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अब तक सुधि नहीं ली है. जिसके कारण बुधवार को दर्जनों स्थानीय लोगों ने बालूबाड़ी बालू घाट के प्रवेशद्वार पर विरोध जताते हुए नियमानुसार बड़े वाहनों के परिचालन की मांग की है. अगर उसके बाद भी कोई सुधि नहीं ली जाती है तो उक्त मार्ग पर लोगों द्वारा मजबूरन आंदोलन किया जाएगा. इस मामले में स्थानीय निवासी अमरेन्द्र सिंह, धर्मपाल,मंटू सिंह, समिति सदस्य मिथुन किस्कू, वार्ड सदस्य नागेन्द्र सिंह संग अन्य का कहना था कि ठाकुरगंज-मुरारीगच्छ मार्ग सिंगल लेन सड़क है, लेकिन बालू संवेदक द्वारा घाट के समीप से लेकर धर्मकांटा तक बालू डालकर सड़क चौड़ीकरण कार्य किया गया है. सड़क के बीचोबीच बड़े वाहनों के परिचालन से लोगों संग स्कूली बच्चों को सड़क किनारे से सफर करना पड़ रहा है. बरसात होने के बाद सड़क किनारे व बीचोंबीच कीचड़मय होने के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिसके कारण उक्त मार्ग से विद्यालय जाने वाले आधा दर्जन स्कूली बच्चे छोटी-मोटी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. दूसरी ओर नदी से काली मंदिर तक जानें वाली कच्ची सड़क पर दर्जनो संख्या में बड़े वाहनों के परिचालन से सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है, जिसके कारण लोगों ना ही मंदिर ना ही अपने खेत जा पा रहे हैं. अभी बरसात के दस्तक के साथ ऐसी अवस्था है. आगे चलकर क्या होगा, यही सोचकर हम लोग डरने लगे हैं. जिसके कारण विरोध जताते हुए जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कोई वरीय अधिकारी स्वयं आकर सड़क की स्थिति देख जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है