24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक शराब तस्करी में, दूसरा मारपीट में गिरफ्तार

एक शराब तस्करी में, दूसरा मारपीट में गिरफ्तार

प्रतिनिधि, पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग कांडों में दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मारपीट मामले में कुसियारी पंचायत के सफेतुल्लाह उर्फ सुख्खा को गिरफ्तार किया गया. वहीं बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती पश्चिम टोला से प्रतिबंधित चुलाई शराब की बिक्री मामले में फागु हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बता दें कि कुसियारी पंचायत के जोगीगच्छ बरतोला निवासी महबूब आलम ने बीते 29 मार्च को गांव के ही सफेतुल्लाह उर्फ सुक्खा, सुल्तान एवं अंगुरा खातून को नामजद आरोपित बनाते हुए थाना कांड दर्ज कराया था. प्राथमिकी में कहा गया कि उक्त लोगों ने लोहे के रड से महबूब आलम के सिर पर वार कर दिया था. जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए. पीड़ित के पुत्र मोहम्मद एवं पत्नी नारिया खातून के बीच बचाव करने पर उनकी भी बुरी तरह पिटाई कर दी गयी थी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को ईलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि कांड के अनुसंधान में सफेतुल्लाह उर्फ सुख्खा की संलिप्ता पाई गई है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है. सफेतुल्लाह का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं दूसरी ओर पोठिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम अवैध शराब के विरुद्ध डांगीबस्ती पश्चिम टोला में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान फागु हांसदा पिता सोमाय हांसदा के घर से 5 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई प्रदीप कुमार, पीएसआई सुजीत कुमार, पीएसआई अखिलेश कुमार, एसआई हलदर यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel