किशनगंज . राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में मध्य विद्यालय, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा के संचालन में परिवर्तन करते हुए काफी अहम निर्णय लिए गए हैं. इस आधार पर जिले में पूर्व से संचालित राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से वैसे 14 विद्यालय जिसमें वर्ग नौवीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है, का आगामी शैक्षणिक सत्र (2025-26) से पीएमश्री विद्यालय के तहत वर्ग छठी से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. इसमें बहादुरगंज प्रखंड के दो, दिघलबैंक प्रखंड के दो, किशनगंज के दो, कोचाधामन के दो, पोठिया के दो, टेढ़ागाछ के दो और ठाकुरगंज प्रखंड के दो स्कूल है. नए आदेश के अनुसार इन विद्यालयों में वर्ग छह से 12 तक एक ही शैक्षणिक एवं प्रशासनिक इकाई माना जायेगा. बताते चले शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुसार इन विद्यालय में वर्ग छह से आठ तक के कक्षाओं के संचालन के लिए उक्त विद्यालय के परिसर में अवस्थित अथवा सबसे नजदीकी मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ तक के छात्र एवं शिक्षकों का संविलियन संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जायेगा. जिस मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ का संविलियन उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना है, में यदि पूर्व से विहित वेतनमान के प्रधानाध्यापक नियुक्त हो तो उन्हें अन्य मध्य विद्यालय में स्थानान्तरण किया जायेगा. साथ ही मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद को प्रत्यार्पित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी विभाग को उपलब्ध करायेंगे, मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ तक का संविलियन संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय में करने के लिए अन्य आवश्यक कार्रवाई संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.
यह विद्यालय चयनित
इस आदेश के अनुसार बहादुरगंज के नेशनल एकेडमी हाई स्कूल, रसल हाई स्कूल, दिघलबैंक के हाई स्कूल तुलसिया और प्रोजेक्ट हाई स्कूल तुलसिया , किशनगंज का गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज और हाई स्कूल सिंघिया. कोचाधामन प्रखंड के हाई स्कूल बिशनपुर और हाई स्कूल सोंथा. पोठिया प्रखंड में हाई स्कूल आजाद नगर छत्तरगाछ और प्रोजेक्ट आजाद हाई स्कूल पोठिया. टेढागाछ प्रखंड में हाई स्कूल टेढ़ागाछ और प्रोजेक्ट गर्ल्सहाई स्कूल तथा ठाकुरगंज प्रखंड में इस योजना के हाई स्कूल पौआखाली और प्रोजेक्ट हाई स्कूल ठाकुरगंज का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है