8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात अपराधी मंगलू उर्फ मंगल चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस व एसटीएफ ने की संयुक्त कार्रवाई

जिले के वांछित टॉप 10 अपराधी मंगलु उर्फ मंगल को किशनगंज पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बंगाल के ग्वालपोखर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

किशनगंज.जिले के वांछित टॉप 10 अपराधी मंगलु उर्फ मंगल को किशनगंज पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बंगाल के ग्वालपोखर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल आरोपित को बंगाल के मोनीभिट्ठा से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि मंगलु उर्फ मंगलके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है. जिले के टॉप 10 अपराधी मंगल उर्फ मंगलू उर्फ जमशेद आलम मौनीभिट्ठा ग्वालपोखर उत्तर दिनाजपुर निवासी के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना कांड संख्या 183/15 दिनांक 25 मई वर्ष 2015, 25(1- बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट व 3/4 एक्सप्लोसिव एक्ट में मामला दर्ज था. पकड़ा गया आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई बार छापामारी की गई थी परंतु ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. रविवार को पुलिस को आरोपित के ठिकाने का पता चला था. सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन इस अपराधी को गिरफ्तार किया गया. दरअसल पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि टॉप टेन अपराधी मंगल उर्फ मंगलू उर्फ जमशेद आलम अपने घर पर आया हुआ हैं. कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन एवं एसटीएफ पूर्णिया की टीम शामिल थी. टीम के द्वारा ग्वालपोखर थाना के सहयोग से उक्त अपराधी के घर पर छापेमारी की गयी तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूर्व में 25 मई 2015 को सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एसबीआई शाखा में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए 6 व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से बैंक के पास एकत्रित हुए थे जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति को अवैध पिस्टल, कारतूस एवं देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसमें दूसरे मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों में से दो का सत्यापन संबंधित थाना द्वारा नहीं किया जा सका था. इस मामले में पकड़े गए अपराध्ी मंगलू उर्फ मंगल के विरुद्ध भी केस दर्ज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel