11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस दबिश से हत्यारोपी पति ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

पुलिस की लगातार दबिश के बाद पत्नी की हत्या का आरोपित पति मो जुल्फेकार ने न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है.

पोठिया. पुलिस की लगातार दबिश के बाद पत्नी की हत्या का आरोपित पति मो जुल्फेकार ने न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि पोठिया थाना क्षेत्र के कुसियारी पंचायत अंतर्गत चोंचपाड़ा गांव में बीते 30 नवंबर को संदेहास्पद स्थिति में घर से एक विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका शव बरामद हुआ था. घटना के बाद से घर के सभी सदस्य फरार है. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के नेतृत्व में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. वही पश्चिम बंगाल के सोनापुर बिरनाबाड़ी गांव निवासी मृतका के पिता हमीदुर्रहमान के आवेदन पर ससुराल पक्ष के कुल सात लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं मांग पूरी नहीं करने पर हत्या कर देने का मामला थाना में दर्ज कराया था. कांड दर्ज होने के बाद नामजद आरोपित पति मो जुल्फेकार पिता सफीरुद्दीन, सफीरुद्दीन पिता हुरमत अली,नूरजहां बेगम पति सफीरुद्दीन,मो खालिक,इफ्तेखार,आशिक तीनों पिता सफीरुद्दीन,रेशमा खातून पति इफ्तेखार सभी फरार चल रहे थे. इधर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार द्वारा इस संगीन अपराध मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के घर लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस की लगातार दबिश से सहमे हत्यारोपी पति मो.जुल्फेकार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मृतका के पिता हमीदुर्रहमान ने प्राथमिकी में कहा है कि उनकी मृत पुत्री अकीला खातून (30 वर्ष) की शादी सात वर्ष पूर्व मो.जुल्फेकार से हुई थी. शादी के बाद से ही युवक के द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पुत्री का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहे इसके लिए पिता ने डिमांड भी पूरी की और कई बार गांव में बैठक कर मेल-मिलाप करा दिया. लेकिन दहेज लोभी युवक ने पंचायत के बातों को दरकिनार कर पुनः दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. बीते 30 नवंबर की अहले सुबह वादी को सूचना मिली कि उनकी बेटी अकीला खातून की हत्या हो गयी है. जिसके बाद आनन-फानन में लड़की पक्ष के लोग चोंचपाड़ा गांव पहुंचे तो बेटी का शव उनके ही घर में फांसी के फंदे से लटका मिला और घर के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel