प्रतिनिधि, किशनगंज एटीएम फ्रॉड कर व्यक्ति के बैंक खाते से 69,500 रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. लाइन मस्जिद वार्ड नंबर 15 निवासी मामूर रेजा के शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार गत 27 मई को पीड़ित रुपये की निकासी करने के लिए लाइन धोबीपट्टी स्थित एसबीआई एटीएम गया था. जहां दो हजार रुपये निकासी के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम पहुंचा और उन्हें एटीएम के भीतर बने कमरे में ले गया. कमरे की दीवार पर एक हेल्पलाइन नंबर लिखा था. पीड़ित के द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर फोन किये जाने पर दूसरी तरफ से 12 बजे तक कार्ड निकालकर देने की बात कही गयी. 12 बजे एटीएम पहुंचने पर पीड़ित का एटीएम कार्ड मशीन में ही फंसा था. ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़ित गांधी चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा पहुंचा. जहां उसे पता चला कि उसके खाते से बारी-बारी कर कुल 69,500 रुपये की निकासी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है