किशनगंज जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बुधवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत किशनगंज के बेलवा हाट पहुंचे. बेलवा हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिय, इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे है. प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करे. इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर तंज करते हुए कहा कि अपने बच्चों की चिंता करना लालू जी से सीखिए, वो अपने 9वीं फेल लड़के को सीएम बनाना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने किशनगंज की जनता से किया बड़ा वादा, दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10 से 12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पांच किलो अनाज के लालच में लोग वोट देते हैं, लेकिन बिहार का विकास नहीं हो रहा. नीतीश सरकार की शराबबंदी और कल्याणकारी योजनाओं पर तंज कसते हुए किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं शराब नहीं बिक रही लेकिन हकीकत सब जानते हैं. कार्यक्रम में जनसुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बिर आलम, मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

