पहाड़कट्टा.
पोठिया प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन सड़कों का शिलान्यास विधायक इजहारुल हुसैन ने विधिवत फीता काटकर किया. रायपुर एवं भोटाथाना पंचायत के इन्दरपूर सड़क से बालूबाड़ी तक पथ निर्माण कार्य तथा छत्तरगाछ पंचायत के किशनगंज-ठाकुरगंज पीडब्लुडी सड़क से बाबनगच्छ आदिवासी टोला भाया मीरामनी तक एवं छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत मुख्य सड़क से मीरामनी टोला तक पथ निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद कार्य आरंभ किया गया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि उक्त तीनों सड़क आमजनों के आवागमन के लिए बेहद जरूरी है. ग्रामीणों की मांग पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. प्राक्कलन के अनुसार काम हो इसका ध्यान स्थानीय लोगों को रखना है. यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखें तो इसकी शिकायत विभाग और विधायक से अवश्य करें. उन्होंने कहा कि पोठिया प्रखंड में 29 नये सड़को का निर्माण कार्य जल्द शुरु हो रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, भोटाथाना मुखिया मरगुब आलम, छत्तरगाछ मुखिया अब्दुल कासिम, पूर्व मुखिया सब्बीर अहमद, कांग्रेस जिला महासचिव अबसारूल हुसैन, अरून कुमार साह, इलियास अशरफी, मोबिन अहमद, महफूज आलम, युवा नेता तनवीर आलम, अमजद आलम, देवानंद ठाकुर, शारिक असगर, फैजान अंजुम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है