कोचाधामन.मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सोमवार की शाम विधायक हाजी इजहार असफी ने कोचाधामन और सोन्था में दो अलग- अलग सड़कों का उद्घाटन किया. विधायक हाजी इजहार असफी ने सभी पहली प्रखंड के कोचाधामन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 कोचाधामन गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 11 लाख पांच हजार की लागत से पक्की सड़क जो जियाउर्रहमान के घर होते हुए साजिद के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क तक जाती है. दूसरी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 11 लाख 12 हजार की लागत से सोन्था पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित मोलवी टोला सोन्था डीवी 50 सड़क से कब्रिस्तान होते हुए पूराना पीसीसी सड़क तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सरफराज राही, कैसर आलम, कलाम यजदानी, समिति प्रतिनिधि अबू तल्हा, मो असलम, जूबेर आलम मास्टर इकबाल हुसैन मंसूर अली, हाफीज अवेश आलम, मोहसिन आलम, इसराइल आलम, मंजर आलम, हैदर अली, कैसर आलम, महबूब आलम, जियाउल रहमान जाबीर आलम, राजदान आलम,तमीज उद्दीन, शाहनवाज आलम आदी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है