कोचाधामन. प्रखंड के डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित मोहनमारी गांव में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ किशनगंज की ओर से लोगों को एमआरसी परियोजना के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 और मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया. इस दौरान मुखिया शाहबाज आलम संस्था के एफओ इंताख अनवर जेएस प्रियंका कुमारी, एएनएम अंजू कुमारी, आशा संजू देवी व अन्य के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर मुखिया शाहबाज आलम ने लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और कचरा को री-साइकिल करने एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल को कम करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है