किशनगंज. जिला पदाधिकारी अध्यक्षता में गुरुवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 (समय-समय पर यथा संशोधित) के तहत सम्पन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई. विगत बैठक से अबतक दर्ज कुल 19 मामलों में कुल 25 पीड़ितों के बीच 22,12,950 रूपये मुआवजा राशि भुगतान का अनुमोदन किया गया. बैठक में शिव शंकर पासवान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कुमार ब्रजेश, वरीय उप समाहर्ता, थाना प्रभारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, विशेष लोक अभियोजक, जिला कल्याण पदाधिकारी, इन्द्रदेव पासवान, फरजाना बेगम आदि उपस्थित हुए. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सत्तर्कता अनुश्रवण समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है