पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने हैकलबाड़ी भूमि विवाद मारपीट कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित रामश्रेष्ट ठाकुर को पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बता दें कि उदगारा पंचायत के हैकलबाड़ी गांव में एक पुराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बुधवार को जमकर मारपीट हो गयी थी. गुरुवार को एक पक्ष के पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना में एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों से पूछताछ की है. मारपीट में तीन लोग घायल हुए थे. थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर इलाके से मुख्य आरोपित रामश्रेष्ट ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद पोठिया थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. सभी आरोपित घर से फरार थे. इस कांड में रामश्रेष्ट ठाकुर, रंजन ठाकुर, इंदु देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्व से रामश्रेष्ट ठाकुर एवं प्रबेध झा के बीच जमीन विवाद चल रहा है. गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई सुजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है