प्रतिनिधि,किशनगंज किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के सत्र 2025-2028 के लिए आम सभा सह चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. शहर के केलटेक्स चौक स्थित कार्यालय में मंगलवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी धीरज जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन जून मंगलवार को चुनाव को अधिसूचना और मतदाता सूची निर्गत कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार सात से 10 जून के बीच (सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे) नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 12 जून 2025 को होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 13 जून है, चुनाव की तिथि 29 जून रविवार निर्धारित है. मुख्य चुनाव अधिकारी धीरज जैन ने बताया कि सर्वसम्मति नहीं होने पर बीसीडीए के नियमावली के तहत की गुप्त मतदान के द्वारा उम्मीदवारों का चयन होगा. उसी दिन मतों की गिनती की जायेगी. चुनाव निष्पक्ष और शांतपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जायेगा. चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, संगठन सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए होंगे. कोई भी सदस्य किसी एक पद के लिए ही नामांकन कर सकते हैं. इस अवसर पर सहायक चुनाव पदाधिकारी ताहिर हुसैन, रतन सरकार के अलावा कई दवा विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है