किशनगंज.शहर के पुराना खगड़ा हलीम चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. वार्षिक कार्यक्रम का उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व विधायक कमरूल हुदा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिशिर दास, रेड क्रॉस सचिव मिक्की साहा, ओपीएस के प्रशासक आलोक मिश्रा, समाजसेवी जहिदुरहमान, वार्ड पार्षद सफी अहमद, डीपीएस स्कूल के आसिफ इकबाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक आसिफ इकबाल ने मौजूद अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मनित किया. साथ ही उन्हें मोमेंटो भी दिया. वार्षिक समारोह में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. स्कूली बच्चों ने नृत्य, एकांकी, संगीत, देश भक्ति गीत, झांकी आदि की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. स्कूल के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. आज के युग में शिक्षित होना काफी आवश्यक है. शिक्षा किसी व्यक्ति के विकास और एक जागरूक नागरिक बनने की उसकी क्षमता के लिए महत्वपूर्ण है. पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा ने कहा कि शिक्षा हर किसी के जीवन में व्यक्तित्व निर्माण, ज्ञान और कौशल में सुधार और व्यक्ति को खुशहाली की भावना प्रदान करके एक महान भूमिका निभाती है. वहीं स्कूल के निदेशक आसिफ इकबाल ने कहा कि वर्षों पहले शैक्षणिक रूप से पिछड़े सीमांचल के किशनगंज जिला में शिक्षा का दीप घर घर जलाने के लिए डीपीएस की स्थापना की गयी थी. डीपीएस में बच्चों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से दी जाती है और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों छात्र देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर नाम रोशन कर रहे है. कार्यकम में बड़ी संख्या में अभिवावक, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है