प्रतिनिधि, ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में बीपीएससी शिक्षक की पोस्टिंग के बाबजूद अब भी नियोजित शिक्षक प्रभार में हैं. नियोजित शिक्षकों के प्रभार में रहने के कारण वित्तीय प्रभार दूसरे स्कूलों के हेड मास्टर के पास है. इसका असर स्कूलों के कामकाज पर पड़ रहा है. बताते चलें कि राजकीयकृत मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक बने नियोजित शिक्षकों को विद्यालय का वित्तीय प्रभार नहीं मिलता है. विद्यालय में जिला संवर्ग के शिक्षक के नहीं रहने की स्थिति में वरीय नियोजित शिक्षक विद्यालय संचालन को अधिकृत तो हैं, लेकिन उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं होगा. ऐसे विद्यालयों का वित्तीय अधिकार निकटतम मध्य विद्यालय के जिला संवर्ग के विद्यालय प्रधान निर्वहन करेंगे. इस नियम के तहत वर्षों से ठाकुरगंज प्रखंड के कई स्कूलों का प्रभार निकटतम मध्य विद्यालय के जिला संवर्ग के विद्यालय प्रधान के पास है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव ने सितंबर माह में पत्र जारी कर जिस स्कूल में बीपीएससी और नियोजित शिक्षक हैं, वहां पर प्रभारी हेड मास्टर बीपीएससी शिक्षक को ही बनाने का आदेश जारी किया. ठाकुरगंज प्रखंड के स्कूलों में नियोजित शिक्षक, बीपीएससी शिक्षकों के लिए हेडमास्टर का पद छोड़ना नही चाह रहे.निवर्तमान बीईओ ने जारी किया था पत्र
बताते चलें कि शिक्षा सचिव सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा इस आशय का पत्र जारी हुआ था. इसके बाद ठाकुरगंज के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंजय कुमार ने बीते 17 अप्रैल को पत्र निर्गत कर कहा था कि प्रखंड के अधीन सभी प्राथमिक मध्य उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में बीपीएससी- 1 एवं 2 से चयनित विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता परीक्षा-1 एवं 2 में उत्तीर्णता के आलोक में विशिष्ट शिक्षक पद पर योगदान देनेवाले शिक्षक-शिक्षिकायें पदस्थापित हैं. उक्त दोनों पदस्थापना से संबंधित नियमावली के अनुसार विद्यालय अध्यापक तथा विशिष्ट शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त है. जबकि स्थानीय निकाय के द्वारा नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को राज्यकर्मी की श्रेणी से बाहर रखा गया है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि प्राथमिक मध्य/उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षक/प्रभारी प्रधानाध्यापक पद में वित्तीय अधिकार सन्निहित हैं. पूर्णकालिक प्रधान शिक्षक/प्रधानाध्यापक के अनुपलब्धता की स्थिति में इन सभी विद्यालयों में पदस्थापित राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में से ही वरीय शिक्षक द्वारा प्रधान शिक्षक/प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद ग्रहण किया जाना है.क्या कहते है बीईओ
इस मामले में ठाकुरगंज के प्रभारी बीईओ अवधेश कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश का पालन करने के लिए सभी शिक्षकों को निर्देश जारी किया गया है. तबादले की प्रक्रिया शुरू होने के बाद थोड़ी रुकावट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है