22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव, पशु चिकित्सा शिविर आयोजित, एसएसबी ने स्कूली बच्चों के बीच सोलर लाइट का किया वितरण

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट वितरण के साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन किया गया.

ठाकुरगंज. नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट वितरण के साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन सोमवार को एसएसबी की 19 वी बटालियन द्वारा किया गया. समवाय सुखानी द्वारा इस दौरान 14 विद्यालयों के छात्र – छात्राओं के बीच यह वितरण हुआ. इस दौरान बल के कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा ने बताया कि वाहिनी अपने बल के उद्देश्य (सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व) पर निरंतर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं कौशल विकास प्रशिक्षण करवाती रहती है, पिछले कुछ वर्षों में वाहिनी द्वारा 25 किसानों के लिए कृषि कॉलेज आराबाडी, किशनगंज मे जैविक कृषि प्रशिक्षण, 240 ग्रामीण किसानों को कृषि उपकरणों (कुदाल, फावड़ा, गैन्थी, स्प्रे मशीन) आदि का वितरण, 12 दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाईकिल का वितरण, सीमावर्ती विद्यालयों के 64 बच्चों को सोलर लालटेन का वितरण, किया गया सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद परिवार के भरण पोषण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 50 परिवारों को देशी मुर्गी के चूजों का वितरण, सीमान्त स्थानीय युवाओं को उनके स्वास्थ्य और खेलों के प्रति रूचि को जागृत करने के लिए खेलकूद सामग्री का वितरण, स्कूलों में पानी की सुविधा के लिए पानी फ़िल्टर और उसके संधारण हेतु सिंटेक्स और मोटर की व्यवस्था, स्कूली छात्राओं के हाइजीन और सैनिटाईजेशन के लिए बालिका विद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्पोजल मशीन और पैड वितरण, कई विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बैठने के लिए टेबल और चेयर कि व्यवस्था, सीमान्त क्षेत्र के 100 किसानों को उन्नत किस्म के बीज/कीटनाशक एवं उर्वरकों का वितरण, 20 सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं के लिए 21 दिन का सिलाई का प्रशिक्षण, 55 बेरोजगार युवाओं के लिए हाउस वायरिंग और वेल्डिंग का प्रशिक्षण, 50 सीमावर्ती किसानो के लिए एक सप्ताह के मुर्गी पालन प्रशिक्षण, 30 युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण, सीमांत क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए खेलकूद कार्यक्रम के आयोजन, 40 किसानों को नई तकनीक से की जाने वाली खेती का प्रशिक्षण, समय समय पर मानव चिकित्सा शिविर के दौरान सीमान्त क्षेत्र के कई लोगो का निशुल्क इलाज व दवाईयों का वितरण और समय समय पर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सीमान्त क्षेत्र की जनता के पशुओं का निशुल्क इलाज कर दवाईयां वितरित की जाती रहती हैं. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में जागरूकता, नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना और सेना में शामिल होने हेतु सीमान्त के बच्चों को प्रेरित करना आदि कई कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाता रहा है जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग काफी लाभान्वित हुए हैं और वाहिनी द्वारा इस तरह के और भी कई कार्यक्रमों का सञ्चालन किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा. इसके साथ ही सीमांत मुख्यालय से आए डॉक्टर दीपक क्षेत्री, सीवीओ, सीमांत मुख्यालय द्वारा अपनी सेवा प्रदान की गई, एवं लगभग 70 पशुओं के स्वास्थय परीक्षण के बाद दवाइयों का वितरण किया गया एवं मानव चिकित्सा कार्यक्रम में डॉक्टर श्री सुबोध कुमार चौधरी जनरल फिजिशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज द्वारा अपनी सेवाएं दी गई जिसमें उनके द्वारा 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाईयों का वितरण किया गया अंत में स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया.| कार्यक्रम के दौरान सहायक कमान्डेंट (संचार) सुनील कुमार, उप निरीक्षक रजिंद्र कुमार, उप निरीक्षक दिले राम ठाकुर,उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पशु चिकित्सा अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त, सामान्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी नर्सिंग ओरडली चंदन कुमार, पशु चिकित्सक अमरीक सिंह, एवं बल के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel