किशनगंज. पोठिया थाना क्षेत्र में हुए हमीदुल हत्याकांड का पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित दाबीर आलम बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को बताया कि पोठिया थाना क्षेत्र के जंगलबस्ती डांगापाड़ा में महानंदा नदी के किनारे 20 जून को बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र के हनीदुल का शव मिला था. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम कांड के उद्भेदन में जुट गयी. पुलिस को पता चला की मवेशी चोरी के विवाद में आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमीदुल की हत्या की थी. इसके बाद शव को महानंदा नदी के समीप फेंक दिया था. एसपी सागर कुमार ने बताया कि हत्याकांड में जल्द से जल्द न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किए जाने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है. घटना के शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. टीम में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, अवर निरीक्षक विपिन कुमार, सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, विकास कुमार, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार, रवि रंजन, इरफान व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है