किशनगंज.जिला मुख्यालय स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव की भव्य बारात निकाली गयी. शिव बरात में बाबा भोले मां पार्वती के साथ रथ पर विराजमान थे. वहीं गणेश, कार्तिक एवं नंदी की जीवंत झाकियों ने बरात की शोभा में चार चांद लगा दिया. बरात के साथ पुरुष एवं महिला श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे. रथ पर बाबा भोले पार्वती व अपने गणों के साथ विराजमान थे. बरात में शिव के संग भूत-पिशाच भी चल रहे थे. बरात भूतनाथ मंदिर से कैलटैक्स चौक, डे मार्केट, रेलव कॉलनी, धर्मशाला रोड, कगजिया पट्टी, फल चौक, गांधी चौक, लौहारपट्टी रोड होते हुए ढेकसरा मंदिर पहुंची. जगह-जगह बरात का भव्य स्वागत किया गया. आयोजन समिति के मुकेश मल्लिक ने बताया कि लगातार कई वर्षों से बड़ी धूम धाम के साथ शिवजी की बारात निकाली जाती है. लोग श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ इसमें शामिल होते हैं.
शिवालयों में हुआ जलाभिषेक
शिवरात्रि पर्व को लेकर अहले सुबह से ही शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना आरंभ हो गयी एवं शिवलिंग पर जल अर्पण करने वालों का तांता लग गया था. हाथों में कच्चा दूध, फूल, बेलपत्र लिए भक्त कतारबद्ध होकर मंदिरों में पूजा अर्चना करते देखे गये. इस अवसर पर मंदिरों को काफी भव्य तरीके से सजाया गया था और जगह-जगह भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया था. वहीं शहर में कई जगहों पर भक्ति गीत संगीत एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया और सारा वातावरण भगवान शिव के भक्ति में डूबा नजर आया. शहर के भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, पीडब्लूडी शिव मंदिर, ढेकसरा शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, तेघरिया शिव मंदिर, रौलबाग शिव मंदिर, रूईधासा शिव मंदिर, सुभाषपल्ली शिव मंदिर, पश्चिम पाली शिव मंदिर, लाइन पाड़ा शिव मंदिर, डे मार्केट शिव मंदिर, धरमगंज शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने अहले सुबह से जलाभिषेक किया.ओदरा काली मंदिर घाट से डोंक नदी से जल भर कर पहुंचे भक्त
सावन की तर्ज पर कई भक्तों ने बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर घाट से डॉक नदी से जल भर कर पंद्रह किमी भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में जल अर्पण किया. शिवरात्रि को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कुल मिला कर शहर में शिवरात्रि पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है