किशनगंज
नव वर्ष के मंगलकामना की मुराद लिए उमंग छाने लगी है. वर्ष 2025 की विदाई और नववर्ष 2026 के आगमन पर खासकर युवाओं के मन में मीठी तरंगे उठने लगी है. इसको लेकर ग्रीटिग कार्ड व सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार भरा संदेश देने लगे है.वहीं, ग्रीटिग कार्ड व मोबाइल के माध्यम से संदेश प्राप्त होने के साथ युवा चहक उठते है.पिकनिक स्पॉट सजधज कर तैयार है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की टोली नए वर्ष के इंतजार में पलके बिछाए हुए है. युवाओं की टोली अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर नएवर्ष के स्वागत में जुटा हुआ है. कोई टोली नजदीक के पिकनिक स्पॉट पर ही नए साल का जश्न मनाने के मूड में है.
जिले में पिकनिक स्पॉट
नए साल के स्वागत के लिए शहर समेत आस पास के क्षेत्रों में भी कई पिकनिक स्पॉट वर्षों से चिह्नित हैं. शहर स्थित नेहरू शांति पार्क जहां आस पास के लोग भारी संख्या में जमा होकर जश्न मनाते है. वहीं शहर से मात्र कुछ किलोमीटर दूर ओदरा घाट मंदिर और नदी का किनारा समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोग जमा होकर नए साल का जश्न मनाते हैं. कई लोग मित्र राष्ट्र नेपाल की सीमा पार पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी में है. वहीं नेपाल और पश्चिम बंगाल का पिकनिक स्पॉट भी सज धजकर तैयार है.
मंदिरों
में भी जुटती है भीड़
शहर में बाबा भूतनाथ मन्दिर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. वहीं शहर से सटे बाबा रामदेव मन्दिर कांकी धाम पर भी दूर-दूर से लोग आते है.
नववर्ष की उमंग शहर में रेस्टोरेंटों का नजारा बदला-बदला सा नजर आने लगा है. हरेक तबके के लोगों में गजब का जुनून देखा जा रहा है. नववर्ष के आगमन पर स्पेशल डिश की तैयारी जोरों से चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

