किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान धरमगंज निवासी 70 वर्षीय रामबृक्ष दास के रूप में की गई है. शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पूर्व आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था और उसके घर इस्तेहार भी चस्पाया गया था. बताते चलें कि घटना के दिन जब पीड़िता अपने घर के बाहर खेल रही थी तो रामबृक्ष उसे बहला फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गया और दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना से भयभीत पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आरोपित भयभीत हो गया और उसे छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद परिजन महिला थाना पहुंच गए जहां मां की शिकायत पर महिला थाने में थाने में केस दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

