25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम व्यवसायी से छिनतई के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

शहर के डे मार्केट सब्जी मंडी में बीते 19 मई को दिनदहाड़े आम व्यवसायी से पैसे की छिनतई की घटना के प्रयास का पुलिस ने 36 घंटों के अंदर उद्भेदन कर लिया है.

पुलिस ने आरोपितों के पास से 22 हजार 500 रुपये किये बरामद

किशनगंज. शहर के डे मार्केट सब्जी मंडी में बीते 19 मई को दिनदहाड़े आम व्यवसायी से पैसे की छिनतई की घटना के प्रयास का पुलिस ने 36 घंटों के अंदर उद्भेदन कर लिया है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक गठित टीम ने चार आरोपितों को बुधवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में घटना का मास्टर माइंड सौदागरपट्टी निवासी आसिफ अंसारी, कगजिया बस्ती निवासी नकीम, सालकी निवासी समीर, मोहिद्दीनपुर निवासी कासिफ अंसारी व मोहम्मद राशिद अनवर शामिल है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से 22 हजार 500 रुपए बरामद किया है. पुलिस ने छिनतई की घटना में इस्तेमाल किया गया एक पल्सर बाइक, जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना को आठ बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था. सभी स्थानीय निवासी है. इसमें से एक बदमाश बाजार में कपड़े की दुकान के काम करता था. प्रायः सभी बदमाश इस खेल में नौसिखिए थे. इन लोगों की नजर पहले से ही आम व्यवसायियों पर रहती थी. इसके बाद कम समय में अमीर बनने की मंशा से इन लोगों ने मिलकर छिनतई की घटना की योजना बनायी. घटना के समय सभी अलग अलग स्थानों में तैनात हो गए थे. कोई डेमार्केट में सिनेमा हॉल के पास तो कोई सब्जी मंडी के पास खड़ा था. पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. पुलिस को एक बदमाश के एक होटल के पास आने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहले से ही सादे लिबास में तैनात हो गई. टीम फिल्मी अंदाज में अलग अलग स्थानों में तैनात हो गयी. तभी जैसे भी बदमाश वहां पहुंचा टीम ने उन्हें दबोच लिया. बुधवार को एसपी सागर कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बंगाल के मुर्शिदाबाद के आम व्यवसायी मोहम्मद रज्जब से रुपए छीनतई का प्रयास किया था. मामले में दो अलग अलग केस एक आर्म्स एक्ट व एक व्यापारी के बयान पर दर्ज करवाया गया था. घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था. गठित टीम के द्वारा आरोपियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया था. जेल भेजे गए मोहम्मद राशिद के पास से आर्म्स बरामद हुआ था. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कासिफ कटिहार रेल थाना के एक कांड में वर्ष 2024 में जेल जा चुका था जो बदमाश राशि लेकर फरार हुआ है,उसकी खोजबीन जारी है. एसपी ने तकनीकी सेल के इरफान खान को पुरस्कृत किए जाने की बात भी कही. टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, इंस्पेक्टर जनमेजय कुमार शर्मा, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह, अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण,अवर निरीक्षक उत्कर्ष कुमार व डीआईयू के इरफान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel