किशनगंज. किशनगंज के छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है. सत्र 2024-25 के सीबीएसई 12वीं में तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के परीक्षा में कुल 53 छात्रों शामिल हुए थे, जिसमें वाणिज्य संकाय के कुमार आदित्य ज्योति पिता नवल किशोर सिंह, निवासी-चुरली, गलगलिया, किशनगंज, बिहार, ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने. तथा कला संकाय के सदफ प्रवीण, पिता- मुख्तार आलम नाज, पता लालकुडी, गोलपोखर, वेस्ट बंगाल ने 86.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रौशन किया. बैथेल मिशन स्कूल के प्राचार्या ए कविता जूलियाना एवं शिक्षकगण ने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं. नजीम 90.5 प्रतिशत के साथ बने विद्यालय टॉपर बैथेल मिशन स्कूल, उत्तरपाली, किशनगंज के विद्यार्थीयों ने सीबीएसई के 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता अर्जित कर स्कूल का नाम रौशन किया है. सत्र 2024-25 के सी० बी० एस० ई0 10वीं के परीक्षा में कुल 152 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें 90 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित की. विद्यालय में नजीम अख्तर, पिता- अब्दुर रउफ 90.5% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रयान सलिक पिता-गुलाम रब्बानी 87% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, वैभव कुमार सिन्हा पिता-श्यामल कुमार सिंन्हा 85.67% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, प्राप्त किया. बैथेल मिशन स्कूल के प्राचार्या ए कविता जूलियाना एवं शिक्षकगण ने सभी विद्यार्थीयों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं. ओरिएंटल पब्लिक स्कूल की छात्रा खानदोकर जेबा नाज ने 12वीं की परीक्षा 95.2 प्रतिशत व 10वीं की परीक्षा में अल्तमस रही 96.2 प्रतिशत अंक लाकर बने टॉपर 10वीं व 12वीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में खानदोकर जेबा नाज ने 476 अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च प्राप्तांक प्राप्त की जो की 95.2% रहा. वहीं नूरस नजीर ने भी 81.01% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में रेहान खान ने 81.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. 10वीं कक्षा में अल्तमस रही ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर शिवम कुमार यादव ने 95% अंक प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर फरहत तस्लीम ने 92.4% अंक प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त विद्यालय के 20 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल की और लगभग 80 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया. परीक्षा परिणाम जानने के बाद विद्यालय के अभिभावकों ने काफी खुशी जाहिर की एवं विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया. विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने बच्चों की इस सफलता पर सबों को हार्दिक बधाई दी एवं इस सफलता के लिए बच्चों के कठिन परिश्रम शिक्षकों व अभिभावकों का सम्यक सहयोग बताया. विद्यालय मैनेजर अनीता शाह ने इस शानदार सफलता के लिए सभी बच्चों शिक्षकों वह अभिभावकों को धन्यवाद दिया. विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने परीक्षा परिणाम को देखकर काफी संतोष व्यक्त किया तथा भविष्य में बेहतर परिणाम देने का वादा किया. विद्यालय के हिमांशु कुमार सिन्हा ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों शिक्षकों वह अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी. विद्यालय के उप्राचार्य आशुतोष कुमार झा, हेड मिस्ट्रेस अनामिका कुमारी शाह वह अन्य वरिष्ट शिक्षकों ने भी बच्चों की शानदार सफलता पर बधाई दी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर आदित्य बने जिला टॉपर बाल मंदिर बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में दसवीं परिणाम में आदित्य कुमार दुबे ने 97.8% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर श्रुति आनंद ने 96.8% और तीसरे स्थान पर दिशा जैन ने 95.8% स्कूल का नाम रोशन किया. वहीं 90% से ऊपर पलक प्रिया, अदीबा अजहर, मो नबील आजाद, अंतरा चक्रवर्ती, देव अर्पण भौमिक, संचित राज, उन्नति जैन, मो फरहान शम्स, श्रेया दास, प्रगति कुमारी दास, हरीश हयात, हिमानिश साहा, श्रेयस, कौशिक आनंद, मेघना कश्यप, सक्षम कुमार, शौर्य श्रेष्ट, मानया जैन, सिधार्थ तिवारी, दीपा नीता, कृष् कुमार घोष और मोहमद नायाब शमीम ने प्राप्त कर स्कूल व अभिवावकों का नाम रोशन किया है. स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. 12वीं सीबीएसई परीक्षा में कॉमर्स में 95.4 प्रतिशत हासिल कर मास्टर यश बने विद्यालय टॉपर बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल में बारहवीं सीबीएसई परिणाम में कॉमर्स संकाय में मास्टर यश बोकरिया ने 95.4% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर लक्षिता सोमानी ने 94.6% और तीसरे स्थान पर सोनाली दास ने 93.8% प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. विज्ञान संकाय में सोनू कुमार मंडल ने 92.4% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर अग्निव पॉल 59.4% और तीसरे स्थान पर मो कामरान अली 86% प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में हर्ष वर्धन 95.8 प्रतिशत लाकर बने विद्यालय टॉपर सैंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में दसवीं परिणाम में हर्ष वर्धन ने 95.8% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर फैकुआ फिरदोस ने 94.8% और तीसरे स्थान पर जैद उमर ने 94.6% स्कूल का नाम रोशन किया. वहीं 90% से ऊपर शेख सलमान नूरी ने 93.4, अरनय दास 92.2%, सुहाना फातमा ने 91.6 %, ईशा दुग्गड़ ने 91.2 %, मो जैद ने 91.2%, तहरिम अकील ने 91.2%, अभिषेक कुमार साहा ने 90.4% और खुश सिन्हा ने 90% अंक प्राप्त कर स्कूल व अभिवावकों का नाम रोशन किया है. स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है