17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का वितरण, स्वस्थ भविष्य के लिए एक अनिवार्य कदम

ठाकुरगंज प्रखंड में 10 अगस्त से चल रहे सर्व जन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में बेहतर काम करने वाले आशा, आशा फैसिलीटेर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा.

किशनगंज.जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में 10 अगस्त से चल रहे सर्व जन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में बेहतर काम करने वाले आशा, आशा फैसिलीटेर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ परमेश्वर प्रसाद ने सभी एमडीए संचालित 13 जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है. निर्धारित मानकों के हिसाब से उपलब्धि हासिल करने वाले प्रत्येक जिले से एक आशा, एक आशा फैसिलीटेर एवं एक प्रखंड का चयन किया जाना है.

उन्होंने बताया कि जारी निर्देश में बताया गया है कि वैसे पंचायत का चयन किया जायेगा जिन्होंने निर्धारित मानकों के अनुसार लक्ष्य की प्राप्ति की है. जिस प्रखंड में सर्वाधिक दवा का सेवन हुआ है, जहां के पंचायत प्रतिनिधियों ने आगे बढ़कर अभियान के दौरान लोगों को दवा खिलाने में सहयोग किया है, जहाँ शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर बेहतर तरीके से बूथ संचालित किये गए हो, जहां अभियान के दौरान जीविका कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित की गयी हो, जिस प्रखंड में धार्मिक गुरुओं ने समुदाय से अपील कर अभियान में शामिल होकर दवा सेवन के लिए प्रेरित किया हो एवं जहां से पूरे अभियान के दौरान ससमय गुणवतापूर्ण रिपोर्टिंग की जा रही हो.

विद्यालयों में फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का वितरण

विदित हो कि 27 से 29 अगस्त तक फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने के लिए बूथ संचालित किया जा रहा है. बूथ संचालन के दौरान सभी बूथ पर रैपिड रिस्पांस टीम का नंबर एवं उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं के पास इमरजेंसी किट सुनिश्चित करने का निर्देश है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी किट में उल्टी, चक्कर की दवा एवं ओआरएस के पैकेट हैं. बूथ पर दवा खिलाते समय यह ध्यान रखा जा रहा है कि बच्चे खली पेट न हों एवं सभी जरूरत की सामग्री टीम के पास उपलब्ध हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें