प्रतिनिधि, टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ थाना के लोधाबाड़ी गांव स्थित रतुआ नदी में शनिवार को एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. गांव के कुछ बच्चे अपने घर के सामने खेल रहे थे, जबकि उनके परिवार के सदस्य खेतों में मक्के की फसल की देखरेख में व्यस्त थे. खेलते-खेलते बच्चे रेतुआ नदी के किनारे पहुंच गए, जहां एक तीन वर्षीय मासूम साहेब राजा का पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धार में बह गया. रेतुआ नदी की तेज धारा ने डूबा दिया. शव लगभग तीन किलोमीटर दूर हाथीलद्दा गांव के पास नदी किनारे मिला. तीन वर्ष के साहेब राजा के पिता शाहनवाज आलम रोज़ी-रोटी की तलाश में हाल ही में प्रदेश गए थे, ताकि अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. लेकिन इस दुखद समाचार को फोन पर सुनकर वह बेसुध हो गए और दूर प्रदेश में बैठकर अपने लाल की मौत पर बिलख उठे. इस हादसे की खबर सुनकर पूरे गांव के लोग गमगीन हो गये. माहौल चीख-पुकार और मातम से भर गया. घटना की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से बातचीत की. परिवार ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए परिजनों से लिखित बयान लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है