पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित कन्या विद्यालय के मुख्य सड़क पर मवेशी हाट लगने से छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों होती है कभी- कभी बच्चे घायल भी हो जाते है. यहां सप्ताहिक हाट शनिवार एवं बुधवार को लगती है. स्थानीय ग्रामीण ननकी कर्मकार, जगदीश कर्मकार, अंसारुल, सलाम अंसारी, इस्लाम अंसारी आदि ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंचल अधिकारी मोहित राज से विद्यालय के रास्ते को मुक्त कराने की मांग की गयी है. छत्तरगाछ पंचायत के मवेशी हटिया में बीते वर्ष बरसात के समय पानी का जमाव हो जाने से इस हटिया को मछली मार्केट के सामने वाले मार्ग पर लगाया गया था. जैसे ही हाट का संवेदक बदला वैसे ही मवेशी हाट का स्थान भी बदल गया. पोठिया सीओ ने बताया के इस संबंध में कोई लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

