किशनगंज. किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रहमत नगर से मोहिद्दीनपुर तक रमजान नदी पर पुल निर्माण होना है. अनुमानित राशि 2.50 ढाई करोड़ रखी गयी है. साथ ही इमली गोला चौक से एफसीआई गोदाम होते हुए केटीएस पीडब्लूडीडी रोड तक नाला निर्माण करवाया जायेगा, जिसकी अनुमानित राशि दो करोड़ है. उक्त आशय की जानकारी नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने दी, बताया कि खगडा मझिया ब्रिज और कई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है