Bihar News: बिहार के किशनगंज जिला में पैक्स चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत निवासी 42 वर्षीय अनिल कुमार यादव के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक भोजपुर बलवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात थे. इस दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
अचानक सीने में दर्द उठा और हो गए बेहोश
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल कुमार ड्यूटी में तैनात थे इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वे बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल को सूचित किया. डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.
ड्यूटी जाने से पहले कर रहे थे अस्वस्थ महसूस
परिजनों ने बताया कि सुबह अनिल कुमार अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. ड्यूटी पर जाने से पहले उन्होंने खाना भी खाया था. हालांकि, उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. इसलिए उन्हें भतीजे के साथ भेजा गया था. भतीजे ने ही फोन कर बताया कि अनिल कुमार बेहोश हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल 2005 से शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है.